भूषण स्टील एंड पावर लिमिटेड के परिसरों में CBI ने मारे छापे

cbi-raided-bhushan-steel-and-power-ltd-premises

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली - एनसीआर, चंडीगढ़ और कोलकाता सहित कई शहरों में कंपनी के कार्यालय एवं आवासीय परिसरों, उसके निदेशकों एवं प्रमोटरों के यहां छापे मारे गए।उन्होंने बताया कि यह आरोप है कि कंपनी के निदेशक अपनी कंपनियों और फर्जी कंपनियों के जरिए बैंक से ली गई बड़ी रकम दूसरी जगह ले गए।

 नयी दिल्ली।सीबीआई ने भूषण स्टील एंड पावर लिमिटेड के कई शहरों में स्थित परिसरों में शनिवार को छापे मारे। दरअसल, कंपनी के खिलाफ 2,348 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

इसे भी पढ़ें: सीबीआई ने मशहूर उद्योगपति हरि एस भारती के आवास पर जांच की

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली - एनसीआर, चंडीगढ़ और कोलकाता सहित कई शहरों में कंपनी के कार्यालय एवं आवासीय परिसरों, उसके निदेशकों एवं प्रमोटरों के यहां छापे मारे गए।उन्होंने बताया कि यह आरोप है कि कंपनी के निदेशक अपनी कंपनियों और फर्जी कंपनियों के जरिए बैंक से ली गई बड़ी रकम दूसरी जगह ले गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़