CCI ने आईनॉक्स, हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेज के खिलाफ शिकायत खारिज की

cci-rejects-complaint-against-inox-hindustan-coca-cola-beverages
[email protected] । Mar 6 2019 11:22AM

सीसीआई ने मामले का निपटान करते हुए कहा कि इस मामले में प्रतिस्पर्धा अधिनियम की धारा तीन का उल्लंघन नहीं हुआ है। यह धारा प्रतिस्पर्धा - रोधी समझौते से जुड़ी हुई है।

नयी दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने मल्टीप्लेक्स चलाने वाली कंपनी आईनॉक्स और हिंदुस्तान कोका - कोला बेवरेज के खिलाफ अनुचित व्यापार व्यवहार के आरोप को खारिज कर दिया है। यह शिकायत मल्टीप्लेक्स में महंगे दामों पर पेय पदार्थ बेचने के संबंध में थी।

इसे भी पढ़ें: शीर्ष दस कंपनियों में से पांच का बाजार पूंजीकरण 65,426 करोड़ रुपये बढ़ा

सीसीआई ने मामले का निपटान करते हुए कहा कि इस मामले में प्रतिस्पर्धा अधिनियम की धारा तीन का उल्लंघन नहीं हुआ है। यह धारा प्रतिस्पर्धा - रोधी समझौते से जुड़ी हुई है। तेलगांना के विजय गोपाल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि आईनॉक्स ने कोका कोला के साथ मिलकर मल्टीप्लेक्स में महंगे दाम पर पेय पदार्थ बेचने के लिए विशेष आपूर्ति / बिक्री समझौता किया है। 

इसे भी पढ़ें: M&M Financial को 10 हजार करोड़ रुपये की राशि जुटाने की मंजूरी मिली

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़