केंद्र दूध उत्पादकों की आय बढ़ाने के लिये कदम उठा रही है: गडकरी

Center is taking steps to increase the income of milk producers: Gadkari
[email protected] । Jul 18 2018 8:46AM

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आंदोलन कर रहे किसानों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए आज कहा कि केंद्र डेयरी उत्पादों का निर्यात बढ़ाने के लिये 10 प्रतिशत प्रोत्साहन देगा।

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आंदोलन कर रहे किसानों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए आज कहा कि केंद्र डेयरी उत्पादों का निर्यात बढ़ाने के लिये 10 प्रतिशत प्रोत्साहन देगा। साथ ही मध्याह्न भोजन तथा आंगनवाड़ी योजना के जरिये दूध वितरण पर भी विचार किया जा रहा है। इन सबका मकसद डेयरी से जुड़े किसानों को बेहतर रिटर्न दिलाना सुनिश्चित करना है। महाराष्ट्र में दूध का खरीद मूल्य बढ़ाने तथा 5 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी की मांग को लेकर किसानों के जारी विरोध प्रदर्शन के बीच गडकरी ने यह बात कही। 

सड़क परिवहन, राजमार्ग, पोत परिवहन एवं जल संसाधन मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की समस्या को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई डेयरी उत्पादों का आयात होता है तो उसे रोका जाएगा। साथ ही सरकार निर्यात के लिये डेयरी उत्पादों को सहायता उपलब्ध कराने पर भी विचार कर रही है। वित्त मंत्री पीयूष गोयल तथा कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह के साथ बैठक के बाद गडकरी ने संवाददाताओं से कहा कि गुजरात आर महाराष्ट्र सरकारों ने दूध पाउडर पर सब्सिडी जैसे उपायों की घोषणा की है। अन्य राज्यों को भी इसका अनुकरण करना चाहिए। 

गडकरी ने विरोध कर रहे दूध उत्पादकों तथा किसानों से शांति बनाये रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को बेहतर रिटर्न के लिये डेयरी उत्पादों का निर्यात बढ़ाने के लिय कदम उठा रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़