गुणवत्तापरक मोबाइल नेटवर्क सेवाएं सुनिश्चित करेगा केंद्र: सिन्हा

Center will ensure quality network services: Sinha
[email protected] । May 17 2018 8:25PM

मोबाइल दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की सेवा गुणवत्ता में गिरावट से ग्राहकों को हो रही कालड्रॉप जैसी दिक्कतों के बीच केंद्रीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने आज कहा कि सरकार उपभोक्ताओं के लिए ‘गुणवत्ता वाली सेवाएं सुनिश्चित’ करेगी।

मुंबई। मोबाइल दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की सेवा गुणवत्ता में गिरावट से ग्राहकों को हो रही कालड्रॉप जैसी दिक्कतों के बीच केंद्रीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने आज कहा कि सरकार उपभोक्ताओं के लिए ‘गुणवत्ता वाली सेवाएं सुनिश्चित’ करेगी। सिन्हा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने हाल ही में मानक जारी किए हैं। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि उपभोक्ताओं को गुणवत्ता वाली सेवाएं मिलें।’

हालांकि इस बारे में ‘दोषी’ सेवा प्रदाताओं पर जुर्माना लगाए जाने संबंधी सवाल का उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया है। इस बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा, ‘हम सुनिश्चित करेंगे कि अच्छी गुणवत्ता वाली सेवा मिले।’ दूरसंचार विभाग ने दूसरी ‘5 जी इंडिया कान्फ्रेंस ’ यहां आयोजित की। स्पेक्ट्रम नीलामी के दूसरे चरण की तैयारियों संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि मंत्रालय को इस बारे में ट्राई की सिफारिशों का इंतजार है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़