तय प्रक्रिया के तहत केरल को और सहायता देगा केन्द्र- जेटली

center-will-give-more-help-to-kerala-under-the-fixed-procedure
[email protected] । Sep 6 2018 3:27PM

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि केरल को बाढ़ राहत के लिए दी गयी 600 करोड़ रुपये की राशि अंतरिम सहायता थी और केन्द्रीय टीमों आकलन के बाद और धन दिया जाएगा।

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि केरल को बाढ़ राहत के लिए दी गयी 600 करोड़ रुपये की राशि अंतरिम सहायता थी और केन्द्रीय टीमों आकलन के बाद और धन दिया जाएगा।

केरल के मंत्रियों द्वारा उठाए गए कई मुद्दों पर सवालों का जवाब देने से इनकार करते हुए जेटली ने कहा कि 600 करोड़ रुपये में से 500 करोड़ रुपये केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने, जबकि 100 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष से दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि सहायता अंतरिम है और पुनर्वास के लिए और धन मुहैया कराया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़