उदारवादी और सुधारोन्मुखी सरकार को सलाह देने लौटेंगे सुब्रमण्यम: चिदंबरम

centre fails in effective implementation of gst former finance minister P Chidambaram
[email protected] । Jul 28 2018 1:09PM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मुख्य आर्थिक सलाहकार के पद से मुक्त हो रहे अरविंद सुब्रमण्यम को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि इस सरकार ने सुब्रमण्यम की जीएसटी से जुड़ी रिपोर्ट को दरकिनार कर दिया तथा नयी कर व्यवस्था को गलत ढंग से लागू किया।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मुख्य आर्थिक सलाहकार के पद से मुक्त हो रहे अरविंद सुब्रमण्यम को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि इस सरकार ने सुब्रमण्यम की जीएसटी से जुड़ी रिपोर्ट को दरकिनार कर दिया तथा नयी कर व्यवस्था को गलत ढंग से लागू किया। पूर्व वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि वह आशा करते हैं कि आने वाले समय में सुब्रमण्यम एक उदारवादी, सुधारोन्मुखी और विचारों को स्वीकारने वाली सरकार को सलाह देने के लिए स्वदेश लौटेंगे। 

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आज अरविंद सुब्रमण्यम के कामकाज का आखिरी दिन है। हम उनको शुभकामना देते हैं और आशा करते हैं कि वह एक दिन एक उदारवादी, सुधार की ओर अग्रसर और विचारों को स्वीकारने वाली सरकार को सलाह देने के लिए स्वदेश लौटेंगे।' चिदंबरम ने आरोप लगाया, 'भाजपा सरकार ने मुख्य आर्थिक सलाहकार की रिपोर्ट (जीएसटी संबंधी) को दरकिनार कर दिया और इसी तरह जीएसटी की दर को 18 प्रतिशत से नीचे रखने के हमारे आग्रह को भी खारिज कर दिया। 'चिदंबरम ने दावा किया, 'नोटबंदी के बाद जीएसटी के गलत क्रियान्वयन ने लघु एवं मध्यम कारोबारों को बर्बाद कर दिया और लाखों लोगों की नौकरियां चली गईं। आप किसी व्यापारी से पूछिये, आपको सच्चाई का पता चल जाएगा।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़