केंद्र सरकार की यह योजनाएं गरीबी और बेरोजगारी से दिलाएगी छुटकारा! नितिन गडकरी का बयान

Gadkari

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर के लिए केंद्र की योजनाएं गरीबी और बेरोजगारी से छुटकारा दिलाएगी।ये परियोजनाएं क्षेत्र की कृषि, औद्योगिक और सामाजिक आर्थिक प्रगति के साथ-साथ सुरक्षा बलों की तेजी से आवाजाही के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं तथा जम्मू और कश्मीर घाटी के बीच हर मौसम में संपर्क प्रदान करेंगी।

जम्मू।केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए केंद्र सरकार की योजनाएं केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को गरीबी और बेरोजगारी से छुटकारा दिलाएगी। उन्होंने इसके साथ ही अगले तीन साल में यूरोपीय मानक के बराबर बुनियादी ढांचे के निर्माण का भरोसा दिलाया। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने डोडा जिले में 11,721 करोड़ रुपये के निवेश वाली कुल 257 किलोमीटर लंबी 25 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद अपने संबोधन में यह कहा। समारोह में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की नई रेट लिस्ट जारी, देखिए आपके शहर में क्या हैं तेल की कीमतें

ये परियोजनाएं क्षेत्र की कृषि, औद्योगिक और सामाजिक आर्थिक प्रगति के साथ-साथ सुरक्षा बलों की तेजी से आवाजाही के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं तथा जम्मू और कश्मीर घाटी के बीच हर मौसम में संपर्क प्रदान करेंगी। गडकरी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जम्मू-कश्मीर के समग्र विकास का संकल्प लिया है और हम उसी के अनुरूप काम कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के लिए बनाए गए ‘रोड मैप’ का उद्देश्य लोगों को गरीबी से छुटकारा दिलाना और युवाओं को रोजगार प्रदान करना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़