वेदांता की अगुवाई वाली केयर्न इंडिया के सीईओ, सीएफओ ने इस्तीफा दिया

ceo-of-vedanta-led-cairn-india-cfo-resigns
[email protected] । Apr 11 2019 4:45PM

सूत्रों ने बताया कि माथुर ने एक महीने पहले इस्तीफा दे दिया था लेकिन इससे जुड़ी जानकारी पिछले सप्ताह ही सार्वजनिक की गयी।

नयी दिल्ली। केयर्न इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुधीर माथुर ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता समूह ने सात साल पहले कंपनी का अधिग्रहण किया था, जिसके बाद से इस्तीफा देने वाले वह चौथे सीईओ हैं।

इसे भी पढ़ें: एलएंडटी ने अपनी अनुषंगी कंपनी में टिडको की पूरी हिस्सेदारी खरीदी

इस घटनाक्रम से अवगत सूत्रों ने जानकारी दी है कि माथुर के साथ केयर्न इंडिया के मुख्य वित्तीय अधिकारी पंकज कालरा ने भी त्यागपत्र दे दिया है। सूत्रों ने बताया कि माथुर ने एक महीने पहले इस्तीफा दे दिया था लेकिन इससे जुड़ी जानकारी पिछले सप्ताह ही सार्वजनिक की गयी।

इसे भी पढ़ें: जेटली ने न्यूयॉर्क में निवेशकों के साथ की बैठक, सुधारों पर हुई चर्चा

वह अभी नोटिस अवधि में चल रहे हैं, जो मई के आखिर तक के लिए है लेकिन वह अप्रैल के अंत तक कंपनी छोड़ सकते हैं। कालरा ने कुछ महीने पहले अपना पद छोड़ दिया था। कंपनी के एक प्रवक्ता ने इस्तीफों की पुष्टि की है। हालांकि, माथुर ने टिप्पणी के लिए किए गए फोन कॉल का जवाब नहीं दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़