भारी मांग के कारण चना वायदा कीमतों में दो प्रतिशत की तेजी

chana-futures-up-two-percent-due-to-heavy-demand
[email protected] । Nov 6 2018 2:26PM

हाजिर बाजार में दाल मिलों की बढ़ती मांग के समर्थन के कारण सटोरियों ने भारी सौदों की लिवाली की जिससे मंगलवार को चना की वायदा कीमत दो प्रतिशत की तेजी के साथ 4,289 रुपये प्रति क्विन्टल हो गयी।

नयी दिल्ली। हाजिर बाजार में दाल मिलों की बढ़ती मांग के समर्थन के कारण सटोरियों ने भारी सौदों की लिवाली की जिससे मंगलवार को चना की वायदा कीमत दो प्रतिशत की तेजी के साथ 4,289 रुपये प्रति क्विन्टल हो गयी। एनसीडीईएक्स में चना के नवंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 84 रुपये अथवा दो प्रतिशत की तेजी के साथ 4,289 रुपये प्रति क्विन्टल हो गयी जिसमें 19,890 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार चना के दिसंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 60 रुपये अथवा 1.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,314 रुपये प्रति क्विन्टल हो गयी जिसमें 51,220 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार सूत्रों ने चना वायदा कीमतों में तेजी आने का श्रेय दाल मिलों की भारी मांग के कारण घरेलू हाजिर बाजार में मजबूती के रुख को देखते हुए सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने को दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़