फेयर-प्रॉपर्टी 2018 का उद्घाटन करेंगे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री: क्रेडाई
आवासीय संपत्तियों की सालाना प्रदर्शनी फेयरप्रो 2018 का आयोजन यहां रीयल एस्टेट डेवलपर्स के संगठन क्रेडाई द्वारा अगले सप्ताह किया जायेगा जिसका तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी उद्घाटन करेंगे।
चेन्नई। आवासीय संपत्तियों की सालाना प्रदर्शनी फेयरप्रो 2018 का आयोजन यहां रीयल एस्टेट डेवलपर्स के संगठन क्रेडाई द्वारा अगले सप्ताह किया जायेगा जिसका तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी उद्घाटन करेंगे। दि केनफेडरेशन आफ रीयल एस्टेट डेवलपर्स एसोसियेसंस ऑफ इंडिया (क्रेडाई) द्वारा आवासीय संपत्तियों की प्रदर्शनी का यहां 23 से 25 फरवरी तक आयोजन किया जायेगा।
क्रेडाई चेन्नई के अध्यक्ष सुरेश कृष्ण ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और उप-मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेलवम करेंगे। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में 85 डेवलपर्स की 300 से अधिक आवासीय परियोजनाओं को प्रदर्शित किया जायेगा। इसमें 20 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक की आवासीय इकाइयां होंगी। सुरेश कृष्ण ने बताया, ‘‘रीयल एस्टेट डेवलपर्स के लिये अपनी परियोजनाओं को दिखाने और खरीदारों के समक्ष कईतरह के विकल्प पेश करने का यह बेहतर अवसर होगा।’’
अन्य न्यूज़