एक दवा कंपनी का दावा, चीन में करीब 14 करोड़ पुरुष नपुंसक

China firm gets lift with drug for ''140m impotent men''
[email protected] । May 18 2018 9:29AM

वियाग्रा जैसी दवा बनाने वाली एक कंपनी ने दावा किया है कि चीन में करीब 14 करोड़ पुरुष नपुंसक हैं। इस रिपोर्ट के बाद कंपनी के शेयरों में तेज उछाल दर्ज की गयी है।

बीजिंग। वियाग्रा जैसी दवा बनाने वाली एक कंपनी ने दावा किया है कि चीन में करीब 14 करोड़ पुरुष नपुंसक हैं। इस रिपोर्ट के बाद कंपनी के शेयरों में तेज उछाल दर्ज की गयी है। हांगकांग स्थित अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक हेबेई चांगशान बायोकेमिकल फार्मास्यूटिकल के शेयर शेनझेन शेयर बाजार में कल 10 प्रतिशत की अधिकतम दैनिक सीमा तक चढ़ गये।

कंपनी के शेयर आज भी मजबूत हुए। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने द बीजिंग न्यूज के हवाले से कहा, कंपनी के दावे में दक्षिणी जियांग्सु प्रांत स्थित एक सहयोगी इकाई की घोषणा को भी शामिल किया गया था।

सहयोगी इकाई ने घोषणा किया था कि उसे नियामकों ने सिल्डेनाफिल साइट्रेट टैबलेट के उत्पादन की मंजूरी दे दी है। इस रसायन का इस्तेमाल वियाग्रा में किया जाता है जो नपुंसकता के निराकरण में कारगर है। कंपनी ने दावा किया था कि यदि 30 प्रतिशत नपुंसक लोग भी इलाज करायें तो चीन में इस उत्पाद का अरबों युआन का बाजार है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़