तीन साल में दो अरब डॉलर के खनन उपकरण खरीदेगी कोल इंडिया

Coal India to procure mining equipment in three years
[email protected] । Jul 31 2018 12:42PM

सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लि. (सीआईएल) वैश्विक निविदा के जरिये अगले तीन साल में दो अरब डॉलर के खनन उपकरण खरीदेगी।

कोलकाता। सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लि. (सीआईएल) वैश्विक निविदा के जरिये अगले तीन साल में दो अरब डॉलर के खनन उपकरण खरीदेगी। बढ़ती मांग के मद्देनजर कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए कंपनी यह कदम उठाने जा रही है।

कोल इंडिया के चेयरमेन अनिल कुमार झा ने कल यहां कहा, ‘‘हम अगले तीन साल में 12,000 से 13,000 करोड़ रुपये के खनन उपकरण खरीदेंगे।’’ झा ने कहा कि इस साल वेंडरों को 4,000 से 5,000 करोड़ रुपये के अनुबंध दिए जा सकते हैं। कोल इंडिया ने 2018-19 में 63 करोड़ टन का उत्पादन लक्ष्य रखा है।

अगले तीन से चार साल में कंपनी का इसे एक अरब टन करने का लक्ष्य है। झा ने कहा कि कोल इंडिया का उत्पादन प्रति व्यक्ति प्रति पाली अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क 13 टन से काफी कम है। कोयला मंत्रालय ने कंपनी से उत्पादन लागत, गुणवत्ता, ग्रेड, उपकरण प्रदर्शन, इकाई की उत्पादन लागत और पर्यावरणीय मुद्दों पर अंतरराष्ट्रीय मापदंड अपनाने को कहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़