कोलगेट-पॉमोलिव इंडिया के चेयरमैन ने दिया इस्तीफा

colgate-palmolive-india-chairman-vinod-nambiar-resigns
[email protected] । Aug 1 2018 6:00PM

टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी कोलगेट-पॉमोलिव इंडिया लिमिटेड ने आज कहा कि उसके चेयरमैन विनोद नांबियार ने इस्तीफा दे दिया है।

नयी दिल्ली। टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी कोलगेट-पॉमोलिव इंडिया लिमिटेड ने आज कहा कि उसके चेयरमैन विनोद नांबियार ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने कहा, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल के चेयरमैन विनोद नांबियार ने व्यक्तिगत कारणों से निदेशक तथा निदेशक मंडल का चेयरमैन पद छोड़ने के बारे में कंपनी को सूचित किया है।’’कंपनी ने कहा कि नांबियार एक सितंबर से निदेशक नहीं रहेंगे। नांबियार 1998 में कंपनी से जुड़े थे।

कुछ दिन पहले ही कोलगेट पामोलिव (Colgate Palmolive) ने टूथपेस्ट और टूथब्रश उत्पादों के दाम 8-9% घटा दिये। टूथपेस्ट बाजार में 56% हिस्सेदारी वाली कंपनी ने जीएसटी के कारण कर में हुई कटौती से यह फैसला लिया है। जीएसटी से टूथपेस्ट पर टैक्स रेट 24% से घटा कर 18% कर दिया है।उधर बीएसई में कोलगेट पामोलिव का शेयर 1,106.90 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बेहद मामूली गिरावट के साथ 1,105.15 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान 1,084.80 रुपये तक फिसलने के बाद करीब 1.10 बजे यह 19.15 रुपये या 1.73% की कमजोरी के साथ 1,087.75 रुपये पर चल रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़