वाणिज्य मंत्रालय रसायन, प्लास्टिक निर्यात बढ़ाने की रणनीति पर कर रहा है काम
वाणिज्य मंत्रालय देश के कुल निर्यात की वृद्धि को गति देने के लिये रसायन, प्लास्टिक और संबद्ध उत्पादों का निर्यात बढ़ाने के लिये निर्यात संवर्द्धन रणनीति पर काम कर रहा है।
नयी दिल्ली। वाणिज्य मंत्रालय देश के कुल निर्यात की वृद्धि को गति देने के लिये रसायन, प्लास्टिक और संबद्ध उत्पादों का निर्यात बढ़ाने के लिये निर्यात संवर्द्धन रणनीति पर काम कर रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय ने क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर विचार के लिये उप-समूह गठित किया है। समूह की पहली बैठक तीन जुलाई को हुई। बैठक में रसायन, प्लास्टिक और संबद्ध क्षेत्रों की वृद्धि को प्रभावित करने वाली बाधाओं पर चर्चा हुई।
मंत्रालय देश से वस्तुओं का निर्यात बढ़ाने के लिये क्षेत्रवार निर्यात संवर्द्धन रणनीति पर काम कर रहा है और यह उसी का हिस्सा है। वित्त वर्ष 2017-18 में जैविक, अजैविक और कृषि रसायनों का निर्यात 38 प्रतिशत बढ़कर 10.7 अरब डालर रहा। इसी प्रकार, प्लास्टिक और उसके उत्पादों का निर्यात 2017-18 में बढ़कर 5.3 अरब डालर रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 5.24 अरब डालर था। इन निर्यातों के प्रमुख गंतव्यों में अमेरिका, चीन, संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया तथा कोरिया शामिल हैं।
भारत का निर्यात 2011-12 से 300 अरब डालर के आसपास चल रहा है। वित्त वर्ष 2017-18 में यह इससे पिछले साल के मुकाबले 10 प्रतिशत बढ़कर 303 अरब डालर रहा। इससे पिछले वर्ष देश का निर्यात कारोबार 275.85 अरब डालर रहा था।
अन्य न्यूज़