कंपनियों को एक दिन के भीतर मिलेगा पैन और टैन
![](https://images.prabhasakshi.com/2016/7/2016_7$largeimg22_Jul_2016_173615563.jpg)
कंपनियां यदि डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणन आधारित आवेदन सौंपती हैं तो वे एक दिन के भीतर पैन या टैन पंजीकरण प्राप्त कर सकती हैं। कारोबार सुगमता की दिशा में यह एक और कदम होगा।
कंपनियां यदि डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणन आधारित आवेदन सौंपती हैं तो वे एक दिन के भीतर पैन या टैन पंजीकरण प्राप्त कर सकती हैं। कारोबार सुगमता की दिशा में यह एक और कदम होगा। यह बात आज आयकर विभाग ने कही। इसके अलावा लोगों को आधार आधारित ई-हस्ताक्षर सुविधा के जरिए पैन (स्थायी खाता संख्या) मिलेगा जिससे आवंटन का समय कम होगा। कंपनी आवेदनों को तेजी से पैन और कर कटौती एवं संग्रह खाता संख्या (टैन) मुहैया कराने के लिए डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र आधारित आवेदन की प्रक्रिया पैन सेवा प्रदाताओं- एनएसडीएल ईगव और यूटीआईआईटीएसएल के मंच पर पेश की गई है।
कर विभाग के बयान में कहा गया, ‘‘नयी प्रक्रिया के तौर पर पैन और टैन वैध आनलाइन आवेदन सौंपे जाने के एक दिन के भीतर आवंटित किया जाएगा।’’ पैन सेवा प्रदाताओं मैसर्स एनएसडीएल ईगव के मंचों पर व्यक्तिगत पैन आवेदकों के लिए इसी तरह नयी आधार ई-हस्ताक्षर आधारित आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। इसमें कहा गया, ‘‘पैन आवेदन में एनएसडीएल ईगव के जरिए आधार आधारित ई-हस्ताक्षर पेश करने से न सिर्फ पैन आवेदन प्रक्रिया आसान हो जाएगी बल्कि पैन के साथ आधार जोड़ने नकली पैन बनाने की समस्या का काफी हद तक समाधान हो जाएगा।’’ आयकर विभाग ने कहा कि इन आवेदनों के लिए यूआरएल लिंक विभागीय वेबसाईट ‘इन्कमटैक्सइंडिया डाट गव डाट इन’ के होमपेज पर ‘महत्वपूर्ण लिंक’ पर उपलब्ध है।
अन्य न्यूज़