अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष चीन में कर्ज में वृद्धि को लेकर चिंतित

[email protected] । Apr 20 2017 12:26PM

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने चीन में कर्ज में उछाल को लेकर चिंता जतायी है। अर्थव्यवस्था के मुकाबले यह एक दशक से भी कम समय में दोगुना हो गया है।

वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने चीन में कर्ज में उछाल को लेकर चिंता जतायी है। अर्थव्यवस्था के मुकाबले यह एक दशक से भी कम समय में दोगुना हो गया है। हालांकि चीन अभी भी वैश्विक वृद्धि में प्रमुख योगदानकर्ता देश बना हुआ है। आईएमएफ के मौद्रिक और पूंजी बाजार विभाग के वित्तीय सलाहकार और निदेशक तोबियास एड्रियान ने कहा, ‘‘चीन वैश्विक वृद्धि में प्रमुख योगदाकर्ता बना हुआ है लेकिन उसकी स्थिति नाजुक भी हुई है। एक दशक से भी कम समय में चीन की अर्थव्यवस्था की तुलना में ऋण दोगुना से अधिक हो गया। कर्ज में यह उछाल खतरनाक हो सकता है।’’

वैश्विक स्थिरता रिपोर्ट, 2017 जारी करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह उछाल बना रहता है और कर्ज में आगे भी अच्छी वृद्धि होती है तो यह और ज्यादा खतरनाक होगा।’’ हालांकि एड्रियान ने रेखांकित किया कि चीनी प्राधिकारण लगातार बैंकों की वृद्धि को सीमित करने के लिये नीतियों को समायोजित कर रहा है लेकिन उन्हेंने जोर देकर कहा कि स्थिति को ठीक करने के लिये अभी बहुत कुछ किये जाने की जरूरत है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़