स्पेक्ट्रम नीलामी पर परामर्श पत्र 15 दिन में: ट्राई
[email protected] । Apr 25 2017 1:41PM
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अगले दौर की स्पेक्ट्रम नीलामी पर अगले पखवाड़े के भीतर परामर्श प्रक्रिया शुरू करने की उम्मीद है।
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अगले दौर की स्पेक्ट्रम नीलामी पर अगले पखवाड़े के भीतर परामर्श प्रक्रिया शुरू करने की उम्मीद है। यहां एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में ट्राई के चेयरमैन आर.एस. शर्मा ने कहा, ‘‘हमें इसके (स्पेक्ट्रम नीलामी पर परामर्श पत्र) करीब 15 दिनों में जारी करने की उम्मीद है।’’
दूरसंचार विभाग ने विभिन्न आवृत्ति के स्पेक्ट्रमों की नीलामी के लिए कीमत पर ट्राई के सुझाव मांगे हैं। इसमें 700 मेगाहट्र्ज वाला प्रीमियम बैंड भी शामिल है जो अक्तूबर 2016 की नीलामी में बिका नहीं था। दूरसंचार विभाग ने ट्राई से 5जी सेवाओं के लिए भी सुझाव मांगे हैं। शर्मा ने कहा कि परामर्श प्रक्रिया में आमतौर पर छह माह का समय लगता है। उसी समय तक इस बारे में सुझाव दिए जाने की उम्मीद है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़