कोरोना का प्रभाव: घरों में रहने के दौरान बढ़ा लोगों का किराने का बिल

corona lockdown
निधि अविनाश । May 21 2020 7:07PM

स्पेंसर रिटेल और नेचर्स बास्केट के सीईओ देवेंद्र चावला के अनुसार कोरोना महमारी की वजह से किराने के बिल में 1.5 गुना की बढ़ोतरी देखी गई है। ये बढ़ोतरी कोरोना महामारी से पहले की है। कोरोना लॉकडाउन के शुरू के दौरान ही इसमें सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

नई दिल्ली। तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस की वजह से अब देश में चौथा लॉकडाउन लागू हो गया है। इसकी वजह से  लोगों के आने-जाने में भी रोक लगी हुई है। जरूरत का सामान जैसे दवाईयां और राशन का सामान अब या तो ऑनलाइन मंगवाया जा रहा है या तो सामानों की होम डिलीवरी की जा रही है। बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के बढ़ने से लोगों का किराने का बिल भी बढ़ता जा रहा है। जल्दी बिकने वाले सामानों को लोग बड़ी मात्रा में खरीद रहे है। इसकी वजह से सिर्फ मार्च महीने में लोगों के राशन का बिल दोगुना देखने को मिला है। ये सिर्फ कोरोना महमारी के कारण लगी लॉकडाउन के कराण हुआ है। उपभोक्ता उत्पादों के अधिकारियों के मुताबिक इतनी तेजी से किराने के सामान की बिक्री की मांग बढ़ने का कारण साफ-सफाई और सिर्फ घरों पर खाना बनाना है। 

इसे भी पढ़ें: उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब तक 6.8 करोड़ रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त दिए गए

स्पेंसर रिटेल और नेचर्स बास्केट के सीईओ देवेंद्र चावला के अनुसार कोरोना महमारी की वजह से किराने के बिल में 1.5 गुना की बढ़ोतरी देखी गई है। ये बढ़ोतरी कोरोना महामारी से पहले की है। कोरोना लॉकडाउन के शुरू के दौरान ही इसमें सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली थी। इसके पीछे का कारण ये है कि लोगों को कोरोना लॉकडाउन के कारण दुकानों पर सामान के खत्म होने का डर था। वहीं रिटेल-टेक स्टार्टअप स्नेपबिज के सीईओ प्रेम कुमार के अनुसार अब तक 10 लाखों से ज्यादा किराने के दुकानों का उपभोक्ता डाटा का विश्लेषण किया गया है। मार्च महीनें के पहले ही हफ्ते में बिल की माध्यिका 650 रुपये बढ़ी वहीं अप्रैल में एक हफ्ते में ही ये 1,000 रुपये तक बढ़ गया। बात करें इस माह की तो अब ये बढ़कर 900 रुपये हो गई है। लोगो इस कोरोना संकट में सबसे ज्यादा बिस्किट, नूडल्स, स्नैक, हैंड वॉश, दाल, गेहूं और चीनी जैसे चीजों को ज्यादा मात्रा में खरीद रहे है। 

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स 114 अंक चढ़ा, एफएमसीजी, वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी

बता दे कि कोरोना लॉकडाउन की वजह से लोग बिस्किट और नूडल्स सबसे ज्यादा खरीद रहे है। आईटीसी फूड्स के प्रभागीय सीईओ हेमंत मलिक के मुताबिक लोग इनको थोक में खरीद रहे हैं। लोगों का थोक में बिस्किट और नूडल्स इसलिए खरीद रहे है तोकि उन्हें दोबारा मार्केट के चक्कर न लगाना पड़े। साथ ही लॉकडान नियमों के अनुसार दुकानों के खुलने का भी एक निश्चित समय तक किया गया है इसलिए भी लोग सामान थोक में खरीद रहे है। जहां पहले लोग नूडल्स के 4 या 5 पैक्स खरीदते थे अब वहीं 24 पैक्स एक साथ खरीद रहे हैं। मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया के एमडी और सीईओ अरविंद मैदिरत्ता बताते है कि लोग बिस्किट, पास्ता, आटा और दाल ज्यादा मात्रा में खरीद रहे है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़