चालू वित्त वर्ष में कॉरपोरेशन बैंक जुटाएगा 5000 करोड़ रुपए

corporation-bank-to-raise-rs-5000-crores-in-current-financial-year
[email protected] । Jun 17 2019 4:43PM

बैंक ने कहा कि वह बासेल तीन दिशानिर्देशों अनुरूप नए इक्विटी शेयर या अतिरिक्त टियर एक या टियर दो पूंजी जारी कर 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगा। कॉरपोरेशन बैंक ने धन जुटाने के अपने लक्ष्य को लेकर कहा कि उसकी कारोबारी जरूरतों के लिए इस धन राशि की जरूरत पड़ सकती है।

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र का कॉरपोरेशन बैंक चालू वित्त वर्ष में निजी नियोजन के आधार पर नये इक्विटी शेयर, बांड जारी कर या राइट्स इश्यू या पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगा। कॉरपोरेशन बैंक ने वित्त वर्ष 2018-19 की अपनी वार्षिक रपट में कहा है कि वह 29 जून को होने वाली बैठक में शेयरधारकों से धन जुटाने के लिए मंजूरी मांगेगा।

इसे भी पढ़ें: नये नियमों को चुनौती देने वाली याचिका पर केंद्र और डीयू का रुख जानना चाहती है कोर्ट

बैंक ने कहा कि वह बासेल तीन दिशानिर्देशों अनुरूप नए इक्विटी शेयर या अतिरिक्त टियर एक या टियर दो पूंजी जारी कर 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगा। कॉरपोरेशन बैंक ने धन जुटाने के अपने लक्ष्य को लेकर कहा कि उसकी कारोबारी जरूरतों के लिए इस धन राशि की जरूरत पड़ सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़