देश का कॉफी निर्यात 2018 में 7.36 प्रतिशत गिरकर 3.50 लाख टन

country-coffee-exports-fell
[email protected] । Jan 3 2019 4:56PM

भारत के लिये 2018 में इटली शीर्ष निर्यात बाजार रहा। भारत ने इटली को 76,437.56 टन, जर्मनी को 28,582 टन और रूस को 21,397 टन कॉफी का निर्यात किया है।

नयी दिल्ली। देश का कॉफी निर्यात 2018 में 7.36 प्रतिशत गिरकर 3.50 लाख टन पर आ गया। इंस्टेंट कॉफी की भिन्न-भिन्न किस्मों और रोबस्टा के निर्यात में गिरावट इसकी वजह रही। साल 2017 में 3.78 लाख टन कॉफी का निर्यात किया गया था। मूल्य के आधार पर भी कॉफी निर्यात में गिरावट आई है। 2018 में कॉफी निर्यात गिरकर 5,770.48 करोड़ रुपये रह गया, जो कि 2017 में 6,091 करोड़ रुपये था।

इसे भी पढ़ें- विजया बैंक, देना बैंक के बैंक आफ बड़ौदा में विलय को मंत्रिमंडल से मंजूरी

भारत के लिये 2018 में इटली शीर्ष निर्यात बाजार रहा। भारत ने इटली को 76,437.56 टन, जर्मनी को 28,582 टन और रूस को 21,397 टन कॉफी का निर्यात किया है। कॉफी बोर्ड के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश से 2018 में 3,50,280 टन कॉफी का निर्यात किया गया, जो कि 2017 में 3,78,119 टन की तुलना में कम है।

इसे भी पढ़ें- रिजर्व बैंक गवर्नर की अगले सप्ताह एमएसएमई, एनबीएफसी के साथ बैठक

इस दौरान, रोबस्टा कॉफी का निर्यात 17.65 प्रतिशत गिरकर 1,79,903 टन पर आ गया। 2017 में यह आंकड़ा 2,18,463 टन पर था। इंस्टेंट कॉफी का निर्यात 39.87 प्रतिशत गिरकर 29,157 टन पर आ गया जबकि 2017 में 48,496 टन कॉफी का निर्यात किया गया था। 

हालांकि, अरेबिका कॉफी के निर्यात में मामूली वृद्धि दर्ज की गयी है। अरेबिका का निर्यात 2017 में 47,314 टन से बढ़कर 2018 में 53,302 टन पर पहुंच गया। भारत एशिया का तीसरा सबसे बड़ा कॉफी उत्पादक और निर्यातक देश है। सितंबर, 2018 में समाप्त विपणन वर्ष में देश में 3,16,000 टन कॉफी का उत्पादन होने का अनुमान है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़