क्रिसिल ने डीएचएफएल के ऋणपत्र की रेटिंग बरकरार रखी

crisil-retains-rating-on-rs-15-000-crore-commercial-paper-of-dhfl
[email protected] । Sep 28 2018 5:25PM

क्रिसिल ने शुक्रवार को डीएचएफएल के 15,000 करोड़ रुपये के ऋणपत्र की रेटिंग ए1 प्लस कायम रखा। कर्ज अदायगी में चूक से जुड़ी चिंताओं के कारण कंपनी का शेयर दबाव में है।

नयी दिल्ली। क्रिसिल ने शुक्रवार को डीएचएफएल के 15,000 करोड़ रुपये के ऋणपत्र की रेटिंग ए1 प्लस कायम रखा। कर्ज अदायगी में चूक से जुड़ी चिंताओं के कारण कंपनी का शेयर दबाव में है। डीएचएफएल ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि क्रिसिल ने उसकी क्रेडिट रेटिंग को अपरिवर्तित रखा है। ए1 रेटिंग वाले ऋणपत्र बकायों का समय पर भुगतान करने के लिहाज से बेहद सुरक्षित माने जाते हैं। गौरतलब है कि तरलता संकट से जुड़ी आशंका को लेकर डीएचएफएल का शेयर कुछ दिन पहले 42 प्रतिशत तक गिर गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़