मुद्रा की स्थिति सामान्य, सभी ATM ठीक चल रहे हैं: आर्थिक मामलों के सचिव

Currency situation normal, all ATMs functioning well says Economic Affairs Secretary SC Garg
[email protected] । May 19 2018 8:39AM

आर्थिक मामलों के सचिव एस सी गर्ग ने कहा कि बाजार में मुद्रा की स्थिति पूरी तरह सामान्य है और देश भर में एटीएम सुचारू रूप से काम कर रहे हैं।

नयी दिल्ली। आर्थिक मामलों के सचिव एस सी गर्ग ने कहा कि बाजार में मुद्रा की स्थिति पूरी तरह सामान्य है और देश भर में एटीएम सुचारू रूप से काम कर रहे हैं। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि देश में हर जगह चलन में मुद्रा मात्रा में उपलब्ध है और कहीं से इसकी कमी की कोई रिपोर्ट नहीं है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने पांच - छह राज्यों में मुद्रा की कमी महसूस की गयी थी। इस कमी को दूर करने के लिए सरकार तथा रिजर्व बैंक ने कई कदम उठाये थे।

गर्ग ने कहा, ‘वास्तविता यह है कि पिछले कुछ दिनों से बाजार में चलन में मुद्रा में शुद्ध रुप से वृद्धि दिख रही है। पिछले 3-4 दिनों में 4,000 करोड़ रुपये की बेशी जमा हुई है।’ 

उन्होंने कहा कि राजकोषीय घाटे के संदर्भ में उन्होंने कहा कि स्थितियां ठीक हैं। आर्थिक मामलों के सचिव ने कहा, ‘वृद्धि के मानदंड काफी मजबूत हैं। वृहत आर्थिक मानदंड भी मजबूत बने हुए हैं। मुद्रास्फीति दायरे में है। इसीलिए वृहत आर्थिक मोर्चे पर अर्थव्यवस्था अच्छा कर रही है और हमने आर्थिक वृद्धि के अनुमान में कमी आने या राजकोषीय घाटे में वृद्धि को लेकर कोई अनुमान नहीं जताया है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़