कच्चा तेल की मौजूदा कीमतें देश-कंपनी के लिए अनुकूल: ऑयल इंडिया सीएमडी

current-crude-oil-prices-are-favorable-to-the-company-oil-india-cmd
[email protected] । Aug 5 2018 10:45AM

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड ने आज कहा कि कच्चे तेल की मौजूदा कीमत उसके और देश दोनों के लिए अनुकूल है।

गुवाहाटी। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड ने आज कहा कि कच्चे तेल की मौजूदा कीमत उसके और देश दोनों के लिए अनुकूल है। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) उत्पल बोरा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत और हमारी कंपनी दोनों के लिए 60 से 65 डॉलर प्रति बैरल की कीमत अनुकूल है क्योंकि उत्पादन लागत का अंतर तब तुलनात्मक काफी अच्छा रहता है। यदि कीमत 65 से 70 डॉलर प्रति बैरल हो तो हम 63 डॉलर का उत्पादन लागत उगाह सकते हैं।’’ 

बोरा ने कहा कि जब कच्चा तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें बढ़ती हैं तो यह कंपनी के लिए फायदे की स्थिति होती है लेकिन यह देश के लिए ठीक नहीं होता क्योंकि आवश्यक आपूर्ति का 80 प्रतिशत आयातित होता है। कच्चे तेल के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी विशेषज्ञ यह अनुमान नहीं लगा सकता है कि यह कितना गिरेगा या चढ़ेगा क्योंकि कच्चा तेल की कीमत में काफी उतार-चढ़ाव होता है। यह कुछ साल पहले 148 डॉलर तक चढ़ गया था और फरवरी 2014 में गिरकर 27 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था।’’ 

कंपनी के विदेश में निवेश के बारे में बोरा ने कहा कि रूसी तेल क्षेत्र में दो परियोजनाओं से मुनाफा हो रहा है और निवेश से आय मिल रही है। बोरा ने असम का जिक्र करते हुए कहा कि गुवाहाटी तथा इसके आस-पास के इलाकों सिलचर और हैलाकांडी शहरों में पाइप से गैस की आपूर्ति के लिए कंपनी ने इंडियन ऑयल कारपोरेशन, गेल और नुमालीगढ़ रिफाइनरी के साथ मिलकर संयुक्त उपक्रम बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सीएनजी स्टेशन भी लगाये जा रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़