CWG scam: ईडी ने एक निर्माण कंपनी की 11.28 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की

CWG scam: ED attaches construction firm''s assets worth Rs 11.28 crore

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि उसने 2010 में हुए राष्ट्रमंडल खेल से जुड़ी मनी लाड्रिंग जांच के संबंध में एक निर्माण कंपनी की 11.28 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर ली हैं।

नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि उसने 2010 में हुए राष्ट्रमंडल खेल से जुड़ी मनी लाड्रिंग जांच के संबंध में एक निर्माण कंपनी की 11.28 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर ली हैं। यह कार्रवाई ईडी द्वारा टाइमिंग, स्कोरिंग एंड रिज्लटिंग प्रणाली लगाने के संबंध में पांच साल पहले दायर मुकदमे में की गयी है। जांच एजेंसी ने कहा कि उसने एकेआर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड की संपत्ति को मनी लांड्रिंग निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के तहत जब्त करने के प्राथमिक आदेश दिये हैं।

इनमें हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके में स्थित 5.98 करोड़ रुपये की एक संपत्ति तथा एक बैंक खाते में पड़ी 5.29 करोड़ रुपये की राशि शामिल है। उल्लेखनीय है कि राजधानी में 2010 में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान कथित भ्रष्टाचार के कई मामले उछले थे। ईडी, आयकर विभाग और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियां अलग-अलग मामलों की जांच कर रही हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़