डी-मार्ट ने फरीदाबाद में दिल्ली एनसीआर का अपना दूसरा स्टोर खोला

D-Mart

खुदरा सामान की बड़ी श्रृंखला चलाने वाली डी-मार्ट ने हरियाणा के फरीदाबाद में अपना नया स्टोर खोला है। यह कंपनी की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गाजियाबाद के बाद दूसरी दुकान है।

नयी दिल्ली। खुदरा सामान की बड़ी श्रृंखला चलाने वाली डी-मार्ट ने हरियाणा के फरीदाबाद में अपना नया स्टोर खोला है। यह कंपनी की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गाजियाबाद के बाद दूसरी दुकान है। डी-मार्ट का परिचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमाट्र्स लि. ने फरीदाबाद के बीपीटीपी पार्कलैंड में अपना यह स्टोर खोला है।यह 94 हजार वर्ग फुट में फैला है।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में डेंगू के मामले बढ़कर 2570 हुए, राज्य सरकार शुरू करेगी अभियान

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘अन्य दुकानों की तरह गाजियाबाद स्थित डी-मार्ट स्टोर भी लोगों की खरीदारी के लिये पसंदीदा जगह के रूप में उभरा है। फरीदाबाद में नया डी-मार्ट स्टोर भी एक ही जगह पर सभी जरूरी सामान उपलब्ध होने का वादा करती है।’’ राधाकृष्ण दमानी एंड फैमिली ने 2002 में डी-मार्ट की शुरूआत की थी। यह सुपरमार्केट की श्रृंखला है। कंपनी फिलहाल 11राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में काम कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़