एचडीएफसी ने ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की

day-after-rbi-hike-hdfc-ups-loan-rates-by-0-20
[email protected] । Aug 3 2018 10:19AM

हाउसिंग डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉर्प (एचडीएफसी) ने अपनी ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की है। आरबीआई के नीतिगत दर में बढ़ोत्तरी के एक दिन बाद एचडीएफसी ने यह कदम उठाया।

मुंबई। हाउसिंग डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉर्प (एचडीएफसी) ने अपनी ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की है। आरबीआई के नीतिगत दर में बढ़ोत्तरी के एक दिन बाद एचडीएफसी ने यह कदम उठाया। देश के सबसे बड़े आवास ऋणदाता ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि एचडीएफसी ने अपनी खुदरा प्रधान उधारी दर (आरपीएलआर) में 20 आधार अंक यानी 0.20 प्रतिशत की वृद्धि की है। यह एक अगस्त से प्रभावी होगी। महिलाओं द्वारा लिये गये 30 लाख रुपये तक के कर्ज पर ब्याज दर अब 8.70 प्रतिशत होगी जबकि तीस लाख रुपये से ऊपर के कर्ज पर दर 8.8 प्रतिशत होगी।

अन्य ग्राहकों के लिये दर .05 प्रतिशत अधिक होगी। रिजर्व बैंक ने जारी द्विपक्षीय मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़