निर्माण लागत घटाएं, डालर में कर्ज लें बिल्डरः गडकरी

[email protected] । Aug 20 2016 2:25PM

रीयल एस्टेट क्षेत्र में जारी भारी मंदी के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बिल्डरों को निर्माण लागत घटाने तथा ब्याज खर्च कम करने के लिए डालर में कर्ज लेने की सलाह दी है।

रीयल एस्टेट क्षेत्र में जारी भारी मंदी के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बिल्डरों को निर्माण लागत घटाने तथा ब्याज खर्च कम करने के लिए डालर में कर्ज लेने की सलाह दी है। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री गडकरी शुक्रवार को यहां बिल्डरों की संस्था नरेडको के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में द्वारका एक्सप्रेसवे पर लंबित काम अगले 3-4 महीने में शुरू हो जाएगा। यह एक्सप्रेसवे 18 किलोमीटर लंबा है।

उन्होंने कहा कि आवास क्षेत्र में मांग कमजोर बनी हुई है लेकिन उम्मीद है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने के बाद इसमें सुधार होगा। गडकरी ने कहा कि इस्पात क्षेत्र में भी हालत ज्यादा ठीक नहीं है लेकिन चूंकि सड़क निर्माण से जुड़ी अनेक परियोजनाओं के ठेके हुए हैं इसलिए इस्पात व सीमेंट की मांग बढ़ सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘देश में ब्याज दरें ऊंची हैं। एक समय था जब ब्याज दरें 6.25 प्रतिशत तक नीचे थीं। सरकार ब्याज दरों को कम करने के लिये कदम उठा रही है। लेकिन पिछले निचले स्तर तक इन्हें लाने में समय लगेगा।’’ गडकरी ने मुंबई में जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह के पास सड़क विकास के लिये लिये गये 3,000 करोड़ रुपये के ऋण को याद दिलाते हुये कहा कि यह कर्ज डालर में 2.75 प्रतिशत पर लिया गया। उन्होंने बिल्डरों को भी सलाह दी कि उन्हें भी डालर में कर्ज लेना चाहिये। ‘‘इससे आपकी ब्याज लागत कम होगी और राहत मिलेगी।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़