दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें, सरकार ने जारी की निविदा

delhi-government-issues-global-tenders-for-375-electric-buses
[email protected] । Mar 11 2019 11:42AM

‘‘बधाई हो...प्रदूषण से लड़ने और स्वच्छ ईंधन प्रौद्योगिकी की ओर कदम बढ़ाते हुए आप सरकार ने दिल्ली में 375 इलेक्ट्रिक बसों के लिए वैश्विक निविदा जारी की है। यह कुल 1000 ई - बसों की खरीद का प्रथम चरण है।’’

 नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने और राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए 375 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने के लिए एक वैश्विक निविदा जारी की है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि कुल 1000 बसों की खरीद के तहत प्रथम चरण में 375 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने बजट में शिक्षा क्षेत्र को किया 15 हजार करोड़ रुपये का आवंटन

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बधाई हो...प्रदूषण से लड़ने और स्वच्छ ईंधन प्रौद्योगिकी की ओर कदम बढ़ाते हुए आप सरकार ने दिल्ली में 375 इलेक्ट्रिक बसों के लिए वैश्विक निविदा जारी की है। यह कुल 1000 ई - बसों की खरीद का प्रथम चरण है।’’ गौरतलब है कि इस महीने की शुरूआत में दिल्ली कैबिनेट ने 1000 ‘लो - फ्लोर’ इलेक्ट्रिक बसें खरीदने को मंजूरी दी थी। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने 2019-20 के लिये पेश किया 60 हजार करोड़ रुपये का बजट

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़