प्लास्टिक पाबंदी: ई-वाणिज्य कंपनियों, फूड डिलिवरी मंचों को साथ लेगी दिल्ली सरकार

Arvind Kejriwal
ANI Photo.

अधिकारियों ने बताया कि सरकार त्यागराज स्टेडियम में ‘प्लास्टिक विकल्प मेला’ का आयोजन कर रही है, जिसका समापन तीन जुलाई को होगा और उसके बाद सम्मेलन होगा। कुछ ऑनलाइन मंचों ने ‘प्लास्टिक न्यूट्रल डिलिवरी’ पहले ही शुरू कर दी हैं।

नयी दिल्ली| दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में एकल इस्तेमाल वाले प्लास्टिक (एसयूपी) के सामान पर पाबंदी के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जोमेटो, स्विगी, अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसीई-वाणिज्य कंपनियों और फूड डिलीवरी मंचों को साथ लेगी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इन कंपनियों का दिल्ली में बड़ा कारोबार है, जो कोविड महामारी के बाद बढ़ गया है।

उन्होंने कहा कि यह अभियान सफल रहे यह सुनिश्चित करने के लिए इन कंपनियों को साथ लाना आवश्यक है। सरकार इन ई-वाणिज्य कंपनियों के अलावा बाजार संघों, स्वयं सहायता समूहों और औद्योगिक संघों जैसे अन्य हितधारकों के साथ गोलमेज सम्मेलन करेगी जिससे कि एकल इस्तेमाल वाले प्लास्टिक के विकल्पों के उपयोग को बढ़ावा दिया जा सके।

अधिकारियों ने बताया कि सरकार त्यागराज स्टेडियम में ‘प्लास्टिक विकल्प मेला’ का आयोजन कर रही है, जिसका समापन तीन जुलाई को होगा और उसके बाद सम्मेलन होगा। कुछ ऑनलाइन मंचों ने ‘प्लास्टिक न्यूट्रल डिलिवरी’ पहले ही शुरू कर दी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़