इंटरग्लोब एविएशन के चेयरमैन देवदास माल्या का निधन

देश की सबसे बड़ी विमानन इंडिगो का परिचालन करने वाली इंटरग्लोब एविएशन के चेयरमैन देवदास माल्या मेंगलोर का रविवार सुबह निधन हो गया। वह कंपनी के गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक भी थे।
नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी विमानन इंडिगो का परिचालन करने वाली इंटरग्लोब एविएशन के चेयरमैन देवदास माल्या मेंगलोर का रविवार सुबह निधन हो गया। वह कंपनी के गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक भी थे। बीएसई को दी गयी जानकारी में इंटरग्लोब एविशन ने कहा है कि ‘कंपनी के चेयरमैन और गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक देवदास माल्या मेंगलोर का आज सुबह दुखद और असामयिक निधन हो गया।’ वह बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के पद पर भी काम कर चुके थे।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
