ऋणमाफी में साल 2001-09 के बीच के कृषि कर्ज बकाये भी शामिल: फडणवीस

Devendra Fadnavis Farm Loan Defaults Between 2001-09 Included In Waiver Scheme
[email protected] । Apr 25 2018 8:50AM

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि साल 2001-09 के बीच कृषि कर्ज का भुगतान नहीं करनेवाले करीब चार लाख किसानों को भी राज्य सरकार की कृषि ऋण माफी योजना में शामिल किया गया है।

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि साल 2001-09 के बीच कृषि कर्ज का भुगतान नहीं करनेवाले करीब चार लाख किसानों को भी राज्य सरकार की कृषि ऋण माफी योजना में शामिल किया गया है। इस योजना को आधिकारिक तौर पर छत्रपति शिवाजी महराज शेतकारी सन्मान कहा जाता है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2008 में जब ऋण माफी की घोषणा हुई थी तो इन किसानों को उसका लाभ नहीं मिल पाया था। 

वहीं मौजूदा समय वाली ऋण माफी में भी ये किसान शामिल नहीं हो पाए क्योंकि इस दौरान साल 2009-16 के बीच के ऋण माफ किए गए। उन्होंने कहा कि करीब चार लाख किसानों को इस फैसले से लाभ पहुंचेगा। इन नए लाभार्थियों की अंतिम आंकड़े अभी नहीं निर्धारित किए गए हैं। मंत्रिमंडल की बैठक में हुए अन्य फैसलों के बारे में बताते हुए फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार श्रमिक बीमा सोसाइटी बनाएगी ताकि श्रमिकों को चिकित्सीय सेवा मुहैया कराई जा सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़