DGCA ने इंडिगो को दिए आदेश, 19 नवंबर तक बदले जाए 23 विमानों के इंजन

dgca-orders-indigo-to-be-replaced-by-19-aircraft-engines-by-19-november
[email protected] । Nov 1 2019 6:14PM

डीजीसीए ने सोमवार को इंडिगो को 16 ऐसे ए320निओ विमानों का पीडब्ल्यू इंजन 12 नवंबर तक बदलने को कहा था, जो 2900 घंटे से अधिक उड़ान भर चुके हैं।

नयी दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इंडिगो को अपने बेडे़ के 23 ए320 निओ विमानों में लगे प्रैट एंड व्हिटनी (पीडब्ल्यू) इंजन 19 नवंबर तक बदलने का शुक्रवार को निर्देश दिया। ऐसा नहीं होने पर विनियामक इन विमानों की उड़ानें रोक देगा। डीजीसीए ने इंडिगो को ऐसे सभी 97 विमानों में हर हाल में 31 जनवरी तक सुधरे हुआ पीडब्ल्यू इंजन लगाने के लिये भी कहा है।

इसे भी पढ़ें: इंडिगो ने दिया विमान खरीदने का बड़ा ऑर्डर, ए320 नियो श्रेणी के 300 विमान होंगे शामिल

डीजीसीए का यह निर्देश ऐसे समय में आया है जब सप्ताह भर के अंतर इस एयरलाइन के चार विमानों के इंजन में दिक्कतें आयी हैं। डीजीसीए ने सोमवार को इंडिगो को 16 ऐसे ए320निओ विमानों का पीडब्ल्यू इंजन 12 नवंबर तक बदलने को कहा था, जो 2900 घंटे से अधिक उड़ान भर चुके हैं। बाद में उसने पाया कि सात अन्य विमानों का इंजन भी बदलने की जरूरत है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़