धनलक्ष्मी बैंक के शेयरहोल्डर्स ने MD और CEO सुनील गुरबक्सनी को बाहर किया

dhanlaxmi

शेयरधारकों ने धनलक्ष्मी बैंक के सीईओ सुनील गुरबक्शानी को बाहर निकाल दिया है।कंपनी की 93 वीं एजीएम की रिपोर्ट के अनुसार, 90.49 प्रतिशत शेयरधारकों ने गुरबक्शानी की नियुक्ति के खिलाफ मतदान किया, जबकि केवल 9.51 प्रतिशत ने पक्ष में मतदान किया।

नयी दिल्ली। धनलक्ष्मी बैंक के शेयरधारकों ने प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुनील गुरबक्शानी को पदभार संभालने के सात महीने से भी कम समय में बुधवार को बाहर कर दिया। भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा दो साल के लिये बैंक के बोर्ड में अपने महाप्रबंधक डीके कश्यप को नियुक्त करने के एक दिन बाद यह घटना सामने आयी है। केरल स्थित बैंक ने शेयर बाजारों से कहा कि सुनील गुरबक्शानी को बैंक के एमडी एवं सीईओ के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव का 90 प्रतिशत से अधिक शेयरधारकों ने वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में विरोध किया। कंपनी की 93 वीं एजीएम की रिपोर्ट के अनुसार, 90.49 प्रतिशत शेयरधारकों ने गुरबक्शानी की नियुक्ति के खिलाफ मतदान किया, जबकि केवल 9.51 प्रतिशत ने पक्ष में मतदान किया।

इसे भी पढ़ें: होंडा की नई बाइक CB 350 बाजार में पहली बार हुई पेश,शोरूम कीमत 1.9 लाख

गुरबक्शानी ने इस साल फरवरी में सीईओ का पद संभाला था। वह एक अनुभवी बैंकर हैं और उनके पास भारतीय स्टेट बैंक समूह तथा एक्सिस बैंक के साथ काम करने का 35 वर्षों का अनुभव है। इस बीच, शेयरधारकों ने चार स्वतंत्र निदेशकों ‘पीके विजयकुमार, जी राजगोपालन नायर, सुशीला मेनन आर और जी सुब्रमोनिया अय्यर’ की नियुक्ति को मंजूरी दे दी। बैंक के बोर्ड में निदेशक के रूप में गोपीनाथन सीके की नियुक्ति को भी मंजूरी दी गयी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़