फिर बढ़े डीजल-पेट्रोल के दाम, डीजल का रेट 82 रुपये प्रति लीटर पहुंचा

cnnc

राष्ट्रीय राजधानी में डीजल के दाम 82 रुपये प्रति लीटर के पास पहुंच गए हैं। रविवार को लगातार दूसरे दिन डीजल कीमतों में बढ़ोतरी हुई। पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, डीजल के दाम 15 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में डीजल के दाम 82 रुपये प्रति लीटर के पास पहुंच गए हैं। रविवार को लगातार दूसरे दिन डीजल कीमतों में बढ़ोतरी हुई। पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, डीजल के दाम 15 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। इससे दिल्ली में डीजल 81.94 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। स्थानीय बिक्रीकर या मूल्यवर्धित कर (वैट) की वजह से विभिन्न राज्यों में ईंधन कीमतों में अंतर होता है। डीजल कीमतों में रविवार को लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई।

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल बम मिलने के बाद यूनान कप का फाइनल हुआ स्थगित, बिना दर्शकों के हो रहा था मैच

शनिवार को भी इस वाहन ईंधन की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। रविवार को पेट्रोल कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। दिल्ली में पेट्रोल अब डीजल से सस्ता यानी 80.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। पेट्रोल कीमतों में आखिरी बार 29 जून को बदलाव हुआ था। पेट्रोलियम कंपनियों ने सात जून से ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला एक बार फिर शुरू किया था। तब से 29 जून तक पेट्रोल के दाम 21 बार बढ़ाए गए हैं। इस दौरान पेट्रोल कीमतों में 9.17 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

इसे भी पढ़ें: स्कोडा ने उतारी रैपिड राइडर प्लस, 1 लीटर पेट्रोल में चलेगी 18.97 किलोमीटर ये कार

वहीं दूसरी ओर डीजल कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जुलाई में भी जारी है। सात जून से डीजल कीमतों में 12.55 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। मुंबई में पेट्रोल का दाम 87.19 रुपये प्रति लीटर है। 29 जून से पेट्रोल कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। वहीं मुंबई में डीजल 80.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। सात जून से पहले 82 दिन तक पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन नहीं किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़