जेट एयरवेज बोर्ड की बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा

discuss-the-next-strategy-in-the-jet-airways-board-meeting
[email protected] । Dec 21 2018 11:17AM

घाटे में चल रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज के बोर्ड की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में, बोर्ड में किसी निवेशक को शामिल किए बगैर धन एकत्र करने के तरीकों पर विचार विमर्श किया गया।

मुंबई। घाटे में चल रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज के बोर्ड की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में, बोर्ड में किसी निवेशक को शामिल किए बगैर धन एकत्र करने के तरीकों पर विचार विमर्श किया गया। एक सूत्र ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसकी वजह यह है कि 25 साल पहले इस कंपनी की नींव रखने वाले और अभी इसके प्रमुख नरेश गोयल कंपनी पर नियंत्रण छोड़ने के इच्छुक नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें- इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख से की फोन पर बातचीत, उठाया कश्मीर मुद्दा

कंपनी के यहां स्थित मुख्यालय में बोर्ड की बिना किसी पूर्व निर्धारण के हुई बैठक चार घंटे से अधिक समय तक चली। इसमें लागत घटाने के लिए कई तरह के उपायों पर भी चर्चा की गई। सूत्र ने बताया कि गोयल चाहते हैं कि इस विमानन कंपनी का नियंत्रण उनके हाथों में ही रहे।

इसे भी पढ़ें- पश्चिम लगातार शक्तिशाली हो रहे रूस से भयभीत है: व्लादिमीर पुतिन

वह इसमें पूंजी निवेश के वैकल्पिक रास्तों को तलाशना चाहते हैं ताकि विमानन कंपनी को पटरी पर ले आया जाए। गोयल के अलावा इस बैठक में बोर्ड के दूसरे सदस्य अशोक चावला, नसीम जैदी और राजश्री पाथी भी मौजूद थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़