भारत- यूक्रेन के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

discussion-on-promoting-trade-and-investment-between-india-and-ukraine
[email protected] । Apr 3 2019 11:49AM

वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा है, दोनों पक्षों ने माना कि उनके बीच व्यापार मौजूद संभावनाओं के मुकाबले कम है और व्यापारिक दायरे के विस्तार और द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देने के लिए सहयोग बढ़ाये जाने की जरूरत है।

नयी दिल्ली। भारत और यूक्रेन ने आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लक्ष्य के साथ द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के उपायों पर मंगलवार को चर्चा की। व्यापार और आर्थिक सहयोग पर भारत-यूक्रेन के कार्यकारी समूह की चौथी बैठक के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा की गयी।

इसे भी पढ़ें: राजन ने मोदी के न्यूनतम सरकार- कारगर प्रशासन के वादे पर उठाया सवाल

वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा है, दोनों पक्षों ने माना कि उनके बीच व्यापार मौजूद संभावनाओं के मुकाबले कम है और व्यापारिक दायरे के विस्तार और द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देने के लिए सहयोग बढ़ाये जाने की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: कृषि कर्जमाफी से ऋण संस्कृति समाप्त हो जायेगी: रघुराम राजन

भारत व्यापार घाटे का सामना कर रहा है और दोनों देश इसे कम करने का मार्ग तलाशने को लेकर भी सहमत हुए। अप्रैल-फरवरी 2018-19 के दौरान भारत ने 30.573 करोड़ डॉलर का निर्यात किया जबकि 1.92 अरब डॉलर का आयात किया। दोनों देशों ने चमड़ा, तंबाकू, बहुमूल्य रत्न और आभूषण एवं चाय जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का भी फैसला किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़