कॉमकास्ट ने फॉक्स के लिए की 65 अरब डॉलर की पेशकश

Disney needs to match Comcast and up bid for Fox, says analyst
[email protected] । Jun 14 2018 5:21PM

अमेरिका की सबसे बड़ी केबल सेवा प्रदाता कंपनी कॉमकास्ट ने रूपर्ट मर्डोक की 21 स्ट सेंचूरी फॉक्स के फिल्म एवं टेलीविजन कारोबार के लिए 65 अरब डॉलर की पेशकश की है।

न्यूयॉर्क। अमेरिका की सबसे बड़ी केबल सेवा प्रदाता कंपनी कॉमकास्ट ने रूपर्ट मर्डोक की 21 स्ट सेंचूरी फॉक्स के फिल्म एवं टेलीविजन कारोबार के लिए 65 अरब डॉलर की पेशकश की है। कॅामकास्ट की यह बोली वाल्ट डिज्नी की बोली से अधिक है। कॉमकास्ट ने रूपर्ट मर्डोक और उसके बेटों लचलान एवं जेम्स को कल भेजे पत्र में कहा है, ‘‘ हमारा प्रस्ताव डिज्नी के आज दोपहर तक की पेशकश से करीब 19 प्रतिशत अधिक है। हम इस लेनदेन के वित्तपोषण के प्रति भरोसे में हैं और हमारी पेशकश में वित्तपोषण संबंधी कोई शर्त नहीं है। 

वाल्ट डिज्नी ने 21स्ट सेंचुरी फॅाक्स के लिए 52 अरब डॉलर की पेशकश की है। बयान में कहा गया कि मर्डोक और डिज्नी के सौदे पर पहुंचने से पहले से कॉमकास्ट और फॉक्स के बीच बातचीत चल रही है। डिज्नी के साथ सौदे पर 10 जुलाई को शेयरधारकों का मतदान होना है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले अमेरिका के एक संघीय न्यायाधीश ने एटीएंडटी द्वारा 85 अरब डॉलर के भारी - भरकम सौदे में टाइम वार्नर के अधिग्रहण को मंजूरी दी है। इससे लगता है कि कॉमकास्ट को भी बाजार प्रतिस्पर्धा कानून के तहत मंजूरी मिल जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़