इंडियन बैंक के शेयरधारकों को 1.50 रुपये प्रति शेयर लाभांश
इंडियन बैंक ने आज कहा कि उसके निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को 2015-16 के लिए 1.50 रुपये (15 प्रतिशत) की दर से प्रति इक्विटी शेयर लाभांश की देने की सिफारिश की है।
इंडियन बैंक ने आज कहा कि उसके निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को 2015-16 के लिए 1.50 रुपये (15 प्रतिशत) की दर से प्रति इक्विटी शेयर लाभांश की देने की सिफारिश की है। बैंक ने शुक्रवार को बीएसई को इस बारे में जानकारी देते हुये कहा, ‘‘.. बैंक के निदेशक मंडल ने 2015-16 के लिये शेयरधारकों को 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 1.50 रुपये (15 प्रतिशत) लाभांश देने की सिफारिश की है। हालांकि, इसकी घोषणा शेयरधारकों की वार्षिक आम बैठक में होने के बाद 30 दिन के भीतर इसका भुगतान कर दिया जायेगा।’’
इसके तहत दस रुपये अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयर पर 1.50 रुपये का लाभांश दिया जाएगा। बैंक ने कहा है, ‘‘29 जून 2016 को बैंक की 10वीं वार्षिक आम बैठक में लाभांश की घोषणा होने के बाद, घोषित किये गये लाभांश का भुगतान बैंक के सभी पात्र शेयरधारकों को 22 जुलाई 2016 को कर दिया जायेगा।’’
अन्य न्यूज़