भविष्य में दिल्ली मेट्रो के किराये में बढ़ोतरी की संभावना नहीं: हरदीप पुरी

do-not-expect-to-increase-the-fares-of-delhi-metro-in-the-future-says-hardeep-puri
[email protected] । Aug 6 2018 7:27PM

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मेट्रो यात्रियों की संख्या बढ़ने का हवाला देते हुए आज कहा कि दिल्ली मेट्रो के किराये में फिर से बढ़ोतरी की संभावना नहीं है।

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मेट्रो यात्रियों की संख्या बढ़ने का हवाला देते हुए आज कहा कि दिल्ली मेट्रो के किराये में फिर से बढ़ोतरी की संभावना नहीं है। उन्होंने साथ ही वरिष्ठ नागरिकों एवं छात्रों के लिए किराये में रियायत की वकालत की। मंत्री ने कहा, ‘‘मेट्रो यात्रियों की संख्या पिछले 20 दिन में बढ़कर 28 लाख हो गयी और मेरा मानना है कि यह 45 लाख तक जा सकती है। हालांकि दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक द्वारा मोटे तौर पर लगाए गए अनुमान के मुताबिक यह संख्या 39 लाख हो सकती है।’’

आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री यहां दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस - लाजपत नगर खंड के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने मेट्रो के किराये में आगे बढ़ोतरी के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मैं आपको बता दूं, इस बार मैं आश्वस्त हूं कि हमने जो कदम उठाए हैं एवं (डीएमआरसी) की बेहतर हुई वित्तीय हालत और साथ ही यात्रियों की अच्छी खासी संख्या के साथ, मुझे नहीं लगता कि हमें किराया बढ़ाने की जरूरत है।’’

पिछले साल दो बार मेट्रो के किराये में बढ़ोतरी की गयी थी। पुरी ने कहा कि अगर राजस्व की स्थिति अच्छी बनी रही तो किराया बढ़ाने की सिफारिश करने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने साथ ही मेट्रो रेल सेवा का लाभ उठा रहे वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को ‘‘राहत’’ देने के लिए तकनीक आधारित उपाय शुरू करने की जरूरत पर जोर दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे मंत्री ने कहा कि मिलजुलकर काम करने से मेट्रो के चौथे फेज में देरी जैसी समस्याओं का हल निकालने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि डीएमआरसी की विस्तार की योजनाओं में मदद करने की जिम्मेदारी केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़