घरेलू एयरलाइनों ने 2018 में 100 से अधिक विमानों को बेड़े में शामिल किया

domestic-airlines-added-more-than-100-planes-into-the-fleet-in-2018
[email protected] । Jan 7 2019 1:27PM

उद्योग जगत के आंकड़ों के अनुसार भारत की नौ प्रमुख एयरलाइनों को 2018 में 120 से अधिक विमानों की डिलिवरी मिली।

मुंबई। घरेलू विमानन कंपनियों ने 2018 में 100 से अधिक विमानों को अपने बेड़े में शामिल किया। किसी एक वर्ष में देश में नागर विमानन कंपनियों के बेड़े में शामिल किए गए विमानों की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। उद्योग जगत के आंकड़ों के अनुसार भारत की नौ प्रमुख एयरलाइनों को 2018 में 120 से अधिक विमानों की डिलिवरी मिली।

इसे भी पढ़ें- आधार की बचत से योजनाओं का वित्तपोषण हो सकता है: जेटली

वहीं 2017 में यह आंकड़ा 88 का था। वर्ष 2018 में जुड़े इन नए विमानों में लगभग आधे विमान किफायती एयरलाइन इंडिगो के बेड़े में जुड़े हैं।

इसे भी पढ़ें- सरकार जल्द ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से जोड़ेगी: रविशंकर प्रसाद

उल्लेखनीय है कि पिछले चार साल से देश में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या में करीब 20 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है और क्षमता में वृद्धि सहित अन्य पहलू इस ठोस वृद्धि में सहायक रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़