डॉ रेड्डीज लैब का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 3 प्रतिशत गिरा

Dr Reddy’s reports flat profit growth for Q4 at Rs 302 crore
[email protected] । May 22 2018 7:20PM

डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 2017-18 की चौथी तिमाही में 3.29 प्रतिशत गिरकर 302.2 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में लाभ 312.5 करोड़ रुपये था।

नयी दिल्ली। डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 2017-18 की चौथी तिमाही में 3.29 प्रतिशत गिरकर 302.2 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में लाभ 312.5 करोड़ रुपये था। डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी परिचालन से आय 3,534.9 करोड़ रुपये रही। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में परिचालन आय 3,554.2 करोड़ रुपये थी। 

पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ गिरकर 980.6 करोड़ रुपये रहा, जो कि 2016-17 में 1,203.9 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी की परिचालन से आय 14,080.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,202.8 करोड़ रुपये हो गयी। एक अन्य जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए 5 रुपये कीमत के शेयर पर 20 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम लाभांश देने की सिफारिश की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़