‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम में डीआरडीओ की भूमिका प्रमुख : सीतारमण

DRDO Has A Key Role In Realising PM''s ''Make In India'' Vision: Defence Minister Nirmala Sitharaman

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ के सपने को साकार करने में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।

विशाखापत्तनम। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ के सपने को साकार करने में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। यहां नौसेना विज्ञान तकनीकी प्रयोगशाला में डीआरडीओ द्वारा विकसित तकनीकों के उद्योगों को हस्तांतरण के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री ने उक्त बात कही।

एनएसटीएल विशाखापत्तनम में स्थित डीआरडीओ का बेहद महत्वपूर्ण तकनीकी प्रयोगशाला है। सीतारमण ने महत्वपूर्ण रक्षा प्रणालियों को हकीकत में बदलने के लिए डीआरडीओ के वैज्ञानिकों की प्रशंसा की। रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के ’मेक इन इंडिया’ के सपने को साकार करने में डीआरडीओ की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।’’

एनएसटीएल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि डीआरडीओ चुनौतियों से निपटते हुए भारत को रक्षा प्रणालियों के मुख्य निर्यातक के रूप में बदलेगा। रक्षा मंत्री इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़