वैश्विक संकेतों के कारण वायदा कारोबार में सोने में 122 रुपये की तेजी

due-to-global-cues-gold-futures-rise-by-rs-122
[email protected] । Mar 8 2019 4:51PM

बाजार विश्लेषकों ने सोना वायदा कीमतों में तेजी आने का श्रेय मौजूदा स्तर पर सटोरियों के द्वारा सौदों का आकार बढ़ाने और विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख को दिया।

नयी दिल्ली। विदेशों में सोने में तेजी के अनुरूप कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 122 रुपये की तेजी के साथ 32,056रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने की डिलीवरी के लिये सोना का अनुबंध 122 रुपये यानी 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 32,056रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया जिसमें 89 लॉट का कारोबार हुआ।

इसे भी पढ़ें: यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री फरवरी में 1.11 प्रतिशत गिरी

बाजार विश्लेषकों ने सोना वायदा कीमतों में तेजी आने का श्रेय मौजूदा स्तर पर सटोरियों के द्वारा सौदों का आकार बढ़ाने और विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख को दिया। इस बीच वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने की कीमत 0.70 प्रतिशत बढ़कर 1,292.85 डालर प्रति औंस हो गई। 

इसे भी पढ़ें: रिजर्व बैंक ने चार बैंकों पर लगाया 11 करोड़ रुपये का जुर्माना

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़