चीन से आयातित रसायन पर डंपिंग रोधी शुल्क की अवधि बढ़ सकती है
[email protected] । Jan 18 2017 3:23PM
भारत ने चीन से आयातित रसायन ‘सैकरिन’ पर डंपिंग रोधी शुल्क की समीक्षा शुरू की है। इस पर लागू शुल्क की समयसीमा समाप्त होने को है।
भारत ने चीन से आयातित रसायन ‘सैकरिन’ पर डंपिंग रोधी शुल्क की समीक्षा शुरू की है। इस पर लागू शुल्क की समयसीमा समाप्त होने को है। इस रसायन का इस्तेमाल फार्मा उद्योग में किया जाता है। इस रसायन पर डंपिंग रोधी शुल्क पांच साल के लिए लगाया गया था, यह अवधि 12 जनवरी को समाप्त हो गई।
एएस केमोप्लारमा सहित तीन घरेलू कंपनियों ने डंपिंग रोधी शुल्क एवं संबंधित शुल्क महानिदेशालय (डीजीएडी) के पास अपील दायर कर सैकरिन के आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क को आगे जारी रखने के लिए सनसेट प्रावधान की समीक्षा की मांग की है। इन कंपनियों ने डंपिग रोधी शुल्क को पांच साल आगे बढ़ाने की अपील की है। डीजीएडी ने निष्कर्ष दिया है कि शुल्क अवधि समाप्त होने के बाद इस रसायन की डंपिंग रोधी शुल्क अवधि फिर बढ़ सकती है क्योंकि इससे घरेलू कंपनियों को नुकसान होगा।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़