E-commerce कंपनी Amazon ने भारतीय बाजार में उतारा ‘एको शो’

e-commerce-company-amazon-launches-echo-show
[email protected] । Apr 2 2019 5:48PM

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि ‘एको शो’ में 10 इंच का एचडी डिस्प्ले और डॉल्बी साउंड है। इसमें पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है जिससे इसके द्वारा स्काइप पर वीडियो कॉल किया जा सकता है।

नयी दिल्ली। ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन ने देश में अपने हार्डवेयर उत्पादों की श्रृंखला का विस्तार करते हुए ‘एको शो’ पेश किया। कंपनी का यह उपकरण ‘एलेक्सा’ के माध्यम से मौखिक आदेश पर काम करता है। कंपनी के इस उपकरण पर वीडियो, टीवी शो देखे जा सकते हैं। साथ ही यह लाइट, टीवी, पंखे एवं एसी जैसे अन्य स्मार्ट घरेलू उपकरणों को भीमौखिक आदेश पर नियंत्रित कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: कोल इंडिया में सरकार की हिस्सेदारी घटकर 72.33 प्रतिशत पहुंची

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि ‘एको शो’ में 10 इंच का एचडी डिस्प्ले और डॉल्बी साउंड है। इसमें पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है जिससे इसके द्वारा स्काइप पर वीडियो कॉल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: प्रतिबंधित सामान के लिए निर्यात लाइसेंस पाने की ऑनलाइन सुविधा शुरू

अमेजन इंडिया (उपकरण) के प्रमुख पराग गुप्ता ने कहा, ‘‘देशभर में ग्राहकों ने एको श्रेणी के अन्य उत्पादों को अपनाया है और मौखिक आदेश पर काम करवाने का अनुभव किया है। आज हमने उनके ऑडियो-वीडियो अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए ‘एको शो’ पेश किया है।’’ कंपनी के एको शो की कीमत 22,999 रुपये है। कंपनी इसके साथ फिलिप्स का एक ‘ह्यू बल्ब’ मुफ्त दे रही है जो एलेक्सा से चलने में सक्षम है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़