ईबे, फ्लिपकार्ट ने अवसरों के दोहन के लिए हाथ मिलाया
[email protected] । Apr 10 2017 4:59PM
ईबे व फ्लिपकार्ट ने भारतीय बाजार में अवसरों को संयुक्त रूप से दोहन करने के लिए हाथ मिलाया है। सौदे के तहत फ्लिपकार्ट में इक्विटी भागीदारी के बदले ईबे 50 करोड़ डालर नकदी निवेश करेगी।
मुंबई। वैश्विक ई-कामर्स कंपनी ईबे व फ्लिपकार्ट ने भारतीय बाजार में अवसरों को संयुक्त रूप से दोहन करने के लिए हाथ मिलाया है। इस सौदे के तहत फ्लिपकार्ट में इक्विटी भागीदारी के बदले ईबे 50 करोड़ डालर का नकदी निवेश करेगी और अपने ईबे डाट इन के कारोबार को फ्लिपकार्ट को बेच देगी।
संयुक्त बयान के अनुसार इस सौदे के सिरे चढ़ने के बाद ईबे डाट इन के कारोबार का परिचालन फ्लिपकार्ट करेगी। दोनों कंपनियों ने गठजोड़ किया है जिसके तहत सीमापारीय व्यापार अवसरों के लिए मिलकर कदम बढाएंगी। ईबे के सीईओ डेविन वेनिंग का कहना है इस विशेष व्यापार भागीदारी से ईबे व फ्लिपकार्ट दुनिया भर में और अधिक ग्राहकों तक पहुंच सकेंगी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़