आर्थिक वृद्धि से पर्यटन क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा: अरुण जेटली

economic-growth-will-boost-tourist-sector-says-arun-jaitley
[email protected] । Dec 23 2018 11:40AM

वित्त मंत्री ने कहा, “पारंपरिक रूप से हमारे विकास की प्रक्रिया धीमी थी इसलिए हम इसका इस्तेमाल नहीं कर पाए...।” जेटली ने उम्मीद जतायी कि आर्थिक वृद्धि होने पर समाज में पर्यटन खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी।

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि आर्थिक वृद्धि से देश में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि देश में पर्यटन के लिहाज से कई अतुलनीय स्थान हैं।

जेटली ने एस सी वत्स और सिद्धार्थ मिश्र द्वारा संपादित ‘वाइड एंगल : वाइल्डलाइफ इन पिक्चर्स’ के विमोचन के मौके पर कहा कि भारत में बड़े पैमाने पर प्राकृतिक संसाधन उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि देश में बड़े पैमाने पर जंगल, कई वन्यजीव और विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक पर्यटन केंद्र हैं।


यह भी पढ़ें: आरबीआई गवर्नर ‘भ्रष्टचार’ में शामिल हैं: सुब्रमण्यम स्वामी

वित्त मंत्री ने कहा, “पारंपरिक रूप से हमारे विकास की प्रक्रिया धीमी थी इसलिए हम इसका इस्तेमाल नहीं कर पाए...।” जेटली ने उम्मीद जतायी कि आर्थिक वृद्धि होने पर समाज में पर्यटन खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़