ईडी ने पूर्व आईएएस अधिकारी की 8.8 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

ed-gets-property-worth-rs-8-8-crores-of-former-ias-officer
[email protected] । Jan 9 2019 5:44PM

ईडी ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘ईडी ने पीएमएलए के तहत वीएसीबी, विशेष शाखा एर्नाकुलम के आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व आईएएस अधिकारी टी ओ सूरज के कुल 8.80 करोड़ रुपये के चार वाहन, 13 अचल संपत्तियां (केरल में) और 23 लाख रुपये की नकदी कुर्क कर ली।’’

कोच्चि। प्रवर्तन निदेशालय ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व आईएएस अधिकारी टी ओ सूरज की 8.8 करोड़ रुपये की संपत्ति बुधवार को कुर्क कर ली। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (वीएससीबी) ने यह मामला दर्ज किया था। ।राज्य के पूर्व वरिष्ठ नौकरशाह के खिलाफ कार्रवाई धन शोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत की गई।

इसे भी पढ़ें- कृषि-निर्यात नीति लागू करने के लिए राज्य शीर्ष एजेंसी स्थापित करें: प्रभु

ईडी ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘ईडी ने पीएमएलए के तहत वीएसीबी, विशेष शाखा एर्नाकुलम के आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व आईएएस अधिकारी टी ओ सूरज के कुल 8.80 करोड़ रुपये के चार वाहन, 13 अचल संपत्तियां (केरल में) और 23 लाख रुपये की नकदी कुर्क कर ली।’’

इसे भी पढ़ें- पिछले साल देश में 1.4 प्रतिशत बढ़ी मर्सिडीज बेंज की बिक्री

पिछले साल मुवाट्टुपुझा की एक अदालत में दायर आरोपपत्र में कहा गया कि पूर्व पीडब्ल्यूडी सचिव सूरज ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक 11 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की। सूरज कुछ महीने पहले ही सेवानिवृत्त हुए। वीएसीबी के सूरज के खिलाफ जांच पूरी करने के बाद यह कुर्की की गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़