15 जून से ईंधन पर सब्सिडी खत्‍म करेगी मिस्र सरकार, जानिए क्‍या है कारण

egypt-government-will-end-subsidy-on-fuel-since-june-15-know-what-is-the-reason

मिस्र के प्राधिकारी पम्प पर कीमतों को सीमित करने की खातिर दी गई सब्सिडी को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। आईएमएफ ने कहा कि सब्सिडी में कटौती करना अधिक उपयुक्त ऊर्जा इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने और उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर खर्च बढ़ाने’’ के लिए अहम है।

काहिरा।मिस्र अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के नेतृत्व में एक सुधार कार्यक्रम के तहत 15 जून से अधिकतर ईंधनों पर सब्सिडी समाप्त करने की राह पर है।मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को 2011 में अपदस्थ करने वाले विद्रोह के बाद से राजनीतिक अस्थिरता एवं सुरक्षा संबंधी खतरों के कारण मिस्र की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है।

इसे भी पढ़ें: जेट एयरवेज की दोहरी चोट, इंडियन आयल ने फ्यूल देने से किया इंकार

आईएमएफ ने एक रिपोर्ट में कहा कि काहिरा को आईएमएफ ने 2016 में तीन साल के लिए 12 अरब डॉलर का रिण दिया था। मिस्र के प्राधिकारी पम्प पर कीमतों को सीमित करने की खातिर दी गई सब्सिडी को समाप्त करने के लिए ‘‘प्रतिबद्ध’’ है। आईएमएफ ने कहा कि सब्सिडी में कटौती करना ‘‘अधिक उपयुक्त ऊर्जा इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने और उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर खर्च बढ़ाने’’ के लिए अहम है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़