आयशर मोटर्स के प्रवर्तकों ने 4.2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची
[email protected] । May 13 2016 2:28PM
आयशर मोटर्स लिमिटेड ने आज कहा कि उसके दो प्रवर्तकों और आइशर गुडअर्थ ट्रस्ट ने कंपनी की 4.2 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,100 करोड़ रुपए में बेची।
आयशर मोटर्स लिमिटेड ने आज कहा कि उसके दो प्रवर्तकों और आइशर गुडअर्थ ट्रस्ट ने कंपनी की 4.2 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,100 करोड़ रुपए में बेची। आयशर मोटर्स ने नियामकीय जानकारी में कहा, ‘‘अनिता लाल, रक्मिणी जोशी और द गुडअर्थ ट्रस्ट जो प्रवर्तक समूह के अंग हैं, ने 2,100 करोड़ रुपए में आयशर मोटर्स के अपने 11.40 लाख इक्विटी शेयर बेचे।’’
हिस्सेदारी बेचने के साथ वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता ने कहा कि अब प्रवर्तक समूह के बाद उसकी 50.67 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस खबर के बीच आयशर मोटर्स का शेयर बंबई शेयर बाजार में 3.28 प्रतिशत गिरकर 18,988.25 रुपए पर चल रहा था।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़